BY: Yoganand Shrivastva
मुंबई: लोकप्रिय अभिनेता शरद केलकर, जो अपनी दमदार आवाज और प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं, अब आठ साल बाद टेलीविजन पर वापसी करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस नई वापसी के साथ उन्होंने भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले टीवी एक्टर का खिताब भी अपने नाम कर लिया है।
हर एपिसोड की फीस 3.5 लाख रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शरद आगामी शो ‘तुम से तुम तक’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वे प्रति एपिसोड 3.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। यह शो एक अनोखे रिश्ते की कहानी है जिसमें एक युवा लड़की “अनु” और 46 वर्षीय बिजनेसमैन “आर्यवर्धन” (शरद केलकर) के बीच रोमांटिक रिश्ता दिखाया गया है। इस शो में सामाजिक मुद्दे जैसे उम्र का फासला और वर्ग भेद भी उठाए जाएंगे। शो में अनु का किरदार निहारिका चौकसे निभा रही हैं।
करियर की शुरुआत और फिल्मी सफर
शरद ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में ‘आप बीती’ नामक टीवी शो से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘सात फेरे – सलोनी का सफर’, ‘सीआईडी’, ‘सिन्दूर तेरे नाम का’ और ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ जैसे कई हिट टीवी शो में काम किया।
टेलीविजन के साथ-साथ शरद ने फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने ‘1920 – एविल रिटर्न्स’, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘लई भारी’, ‘मोहनजो-दारो’, ‘तान्हाजी’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी बड़ी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं।
बाहुबली में आवाज से बिखेरा जादू
शरद केलकर की हिंदी डबिंग में खास पहचान बनी, जब उन्होंने प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ में मुख्य किरदार के लिए अपनी आवाज दी। उनकी गूंजती आवाज ने इस ऐतिहासिक किरदार को हिंदी भाषी दर्शकों के लिए और भी प्रभावशाली बना दिया।
हॉलीवुड फिल्मों में भी दी आवाज
डबिंग आर्टिस्ट के रूप में भी शरद ने खुद को स्थापित किया है। उन्होंने ‘गॉर्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’, ‘फ्यूरियस 7’, ‘xXx: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज’, ‘डॉन ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ और ‘हॉब्स एंड शॉ’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है।
छोटे पर्दे पर नई शुरुआत
अब जब शरद छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं, तो दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। अपनी परिपक्व अभिनय शैली, दमदार आवाज और अनुभव के दम पर वे एक बार फिर टीवी की दुनिया में छा जाने को तैयार हैं।
जल-संरक्षण प्रशासन के साथ प्रत्येक नागरिक की सांस्कृतिक और नैतिक जिम्मेदारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव..यह भी पढ़े