विश्व विख्यात म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने अपनी पत्नी से तलाक का ऐलान कर दिया है । एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने लगभग तीन दशक तक साथ रहने के बाद यह फैसला लिया है। सायरा बानो के वकील ने पहले इसकी पुष्टि की थी। जिसके बाद एआर रहमान ने भी एक संवेदनशील पोस्ट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी है। सायरा बानो के साथ एआर रहमान के तीन बच्चे है, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। एआर रहमान और उनकी पत्नी के इस फैसले पर उनके बच्चों की प्रतिक्रिया भी सामने आई।
रहमान ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
एआर रहमान ने ट्विटर पर एक संवेदनशील पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘ऐसा लगता है हर चीज़ का अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वज़न से ईश्वर का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते है, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जहग ना मिले। दोस्तों इस नाज़ुक वक्त से गुज़रते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद’।
एआर रहमान के बच्चों की प्रतिक्रिया
एआर रहमान ने सभी लोगों से अपने इस फैसले की निजता बनाए रखने की अपील की है। एआर रहमान के परिवार के लिए यह समय काफी कठिन है। एआर रहमान के तीनों बच्चों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों से निजता का सम्मान करने की अपील की।
क्यों हुआ एआर रहमान का तलाक
सायरा बानो के वकील ने 19 तारीख को ही तलाक का एलान कर दिया था। पूरे मामले पर रहमान ने भी पोस्ट के माध्यम से जानकार दी थी। रहमान की वकील वंदना शाह ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कपल के तलाक का ऐलान किया था। उन्होंने बताया कि, रहमान और सायरा का सेपरेशन इमोशनल स्ट्रेस के कारण हो रहा है।