
Isa Ahmad
बोले- “कांग्रेस अब चरित्रहीन और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी बन चुकी है”
रायपुर। रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए कि किस तरह वह “बड़बोले और भ्रष्ट” हो गए थे। मिश्रा ने कहा कि आज की सरकार को चलाने के लिए बघेल के सुझावों की कोई आवश्यकता नहीं है।
पूर्व सीएम द्वारा कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पुरंदर मिश्रा ने कहा-
“भूपेश बघेल ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कभी कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस नहीं की। अब जब भाजपा सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ कर रही है, तब कांग्रेस के नेता बेतुके बयान दे रहे हैं।”
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब संगठनात्मक स्तर पर पूरी तरह चरित्रहीन हो चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया-
“क्या अब कांग्रेस में जिला अध्यक्ष का पद भी शुल्क देकर मिलेगा? राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि क्या यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है?”
विधायक मिश्रा ने किसानों के सीएम हाउस घेराव और प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ‘हाफ बिजली योजना’ के स्थान पर ‘पीएम सूर्य घर योजना’ लागू की है, जो दीर्घकालिक लाभ देने वाली है।
“लोगों को समझना होगा कि कांग्रेस केवल चालें चलकर जनता को बरगलाने का काम कर रही है। कुछ महीने तक परेशानी हो सकती है, लेकिन आगे की स्थिति बेहतर होगी।”
धान खरीदी और बोनस के मुद्दे पर उन्होंने कहा-
“भाजपा सरकार ने किसानों को दो साल का बोनस दिया है। जबकि कांग्रेस ने अपने शासन में किसानों को सिर्फ भ्रमित किया। वे किसानों की हितैषी नहीं, बल्कि व्यापारी बन चुके हैं। उनकी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई थीं।”
अंत में मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस के अधूरे और भ्रष्ट कामों को सुधारने का कार्य कर रही है, ताकि राज्य विकास के सही मार्ग पर आगे बढ़ सके।