BY: Yoganand Shrivastva
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष के दौरान चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए सवाल उठाया कि क्या भारत सरकार ने कार्रवाई से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी थी, और अगर हां, तो इससे भारतीय वायुसेना को कितना नुकसान हुआ?
राहुल गांधी का सवाल – “सूचना देना क्या सही था?”
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक वीडियो का हवाला देते हुए सरकार से पूछा,
“हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचना देना क्या अपराध नहीं था? क्या सरकार ने वास्तव में ऐसा किया? और अगर हां, तो इसकी अनुमति किसने दी थी? क्या इसके चलते वायुसेना को विमान खोने पड़े?”
उनके इस बयान ने देश की रक्षा नीति और ऑपरेशन के क्रियान्वयन पर बहस छेड़ दी है।
वीडियो में क्या कह रहे हैं विदेश मंत्री?
जिस वीडियो का हवाला राहुल गांधी ने दिया, उसमें एस. जयशंकर कहते हुए नजर आ रहे हैं,
“ऑपरेशन के आरंभ में हमने पाकिस्तान को एक संदेश भेजा था कि हमारी कार्रवाई आतंकियों के ठिकानों को लेकर है, किसी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया जा रहा है। हमने उन्हें यह विकल्प दिया था कि वे हस्तक्षेप न करें और दूरी बनाए रखें, लेकिन उन्होंने उस सलाह को नहीं माना।”
सरकार की सफाई – पीआईबी फैक्ट चेक का दावा
राहुल गांधी के आरोपों के बाद सरकार की ओर से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को भ्रामक करार दिया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और उन्होंने कभी नहीं कहा कि ऑपरेशन शुरू होने से पहले पाकिस्तान को इसकी सूचना दी गई थी।
पीआईबी की ओर से पोस्ट किया गया:
“सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने ऐसा कोई कथन नहीं दिया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था।”