एक दशक के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इसी को देखते हुए तमाम सियासी दल अपनी कमर कस चुके हैं। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज जम्मू कश्मीर के रामबन में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
केंद्र सरकार पर राहुल ने बोला हमला
रामबन में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “…पहली बार देश के एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर लोगों के अधिकार छीने गए। सबसे पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपसे आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ छीना जा रहा है। 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, देश को संविधान दिया। आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है, उसका नाम उपराज्यपाल है लेकिन वो राजा है।
राहुल यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, आपकी संपत्ति आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दी जा रही है… हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा, हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और फिर चुनाव हों लेकिन भाजपा ये नहीं चाहती… भाजपा चाहे या न चाहे INDIA गठबंधन इतना दबाव डालेगी कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देना ही होगा।”
राहुल का बड़ा दावा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा करते हुए आगे कहा, “एक बात तो मान लीजिए कि यहां कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार आने वाली है। यह निश्चित है यह होने जा रहा है। हमारा पहला काम सभी सरकारी रिक्तियों को भरना और आयु सीमा को 40 साल करना होगा। हम दैनिक वेतन भोगियों को नियमित और स्थायी करेंगे और उनकी आय बढ़ाएंगे…”
‘नफरत को मोहब्बत से ही हराया जा सकता है’
इसके अलावा राहुल ने अपने संबोधन में आरएसएस का भी जिक्र किया। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “पूरे देश में बीजेपी और आरएसएस के लोग नफरत और हिंसा फैला रहे हैं। उनका काम नफरत फैलाने का है और हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है। वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं। नफरत को मोहब्बत से ही हराया जा सकता है।”
बता दें कि एक दशक के बाद जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र का पर्व लौटा है। चुनाव आयोग ने बताया था कि जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होंगे और नतीजे 8 अक्टूबर को ही घोषित किए जाएंगे।
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव
18 सिंतबर को पहले चरण का चुनाव
25 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव
1 अक्टूबर को तीसरे चरण का चुनाव
जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता
चुनाव आयोग प्रमुख राजीव कुमार ने बताया था कि, जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 74 सामान्य, एससी-7 और एसटी-9 हैं। जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता होंगे, जिनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 लाख महिलाएं, 3.71 लाख पहली बार मतदाता और 20.7 लाख युवा मतदाता हैं।