रिपोर्ट- सुमन
जयपुर। पर्यटन विभाग की ओर से गुरुवार को होटल क्लार्क्स आमेर में ‘प्रवासी राजस्थानी मीट’ टूरिज्म सेक्टर प्री-समिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रवासी राजस्थानियों की उपलब्धियों, निवेश संभावनाओं और राज्य में पर्यटन विस्तार के प्रयासों पर विस्तृत संवाद हुआ। कार्यक्रम ने राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर, लोक-विरासत, उद्यमिता और आधुनिक पर्यटन ढाँचे को मजबूत बनाने की दिशा में नए आयाम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। देश ही नहीं, विदेशों में भी राजस्थान अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने बताया कि समिट के दौरान पर्यटन उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों के साथ सार्थक चर्चा हुई और कई उपयोगी सुझाव प्राप्त हुए। राइजिंग राजस्थान के दौरान हुए कई एमओयू अब धरातल पर उतर चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि समिट में पर्यटन क्षेत्र में संभावित नवाचारों पर भी विशेष चर्चा हुई।

उपमुख्यमंत्री तथा पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान हर मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करने वाला राज्य रहा है।
दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सिर्फ विरासत पर आधारित नहीं, बल्कि एडवेंचर, फिल्म, वैलनेस, ट्राइबल, ग्रामीण और कूज़ीन टूरिज्म जैसे कई आयामों में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नई पर्यटन नीति, फिल्म पर्यटन नीति, एडवेंचर टूरिज्म पॉलिसी और राजस्थान टूरिज्म ऐप जल्द लॉन्च किए जाएंगे। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों, उद्योग जगत, विशेषज्ञों और नीति–निर्माताओं की सक्रिय भागीदारी को सरहाया और कहा कि सभी के सहयोग से राजस्थान को वर्ष पर्यन्त चलने वाला टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाएंगे।

कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सुमन बिल्ला, राजस्थान पर्यटन के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा, ईज़ माय ट्रिप के अध्यक्ष प्रीति सत्यनारायण, बॉलीवुड अभिनेता राजीव खंडेलवाल, डिजिटल इनफ्लुएंसर काम्या जानी, क्लार्क्स ग्रुप के एमडी अपूर्व कुमार, लाली होमस्टे की को-क्रिएटर देवयानी भटनागर, थ्रिलोफीलिया की सीईओ चित्रा गुरनानी डागा सहित प्रवासी राजस्थानी और पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





