BY: Yoganand Shrivastva
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गयाजी से बिहार को 13,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा दिया। मगध यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित सभा में उन्होंने अपने 34 मिनट के भाषण में कांग्रेस और आरजेडी पर कड़ा प्रहार किया। साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और आतंकवाद व घुसपैठ जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी।
घुसपैठियों को देश से बाहर करेंगे
पीएम मोदी ने साफ कहा कि उनकी सरकार किसी भी कीमत पर घुसपैठियों को देश में नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा- “हम घुसपैठियों को निकालकर रहेंगे और इन्हें जनता के अधिकारों पर डाका डालने नहीं देंगे। कांग्रेस और आरजेडी इनके समर्थन में खड़ी हैं।”
भ्रष्टाचारियों पर सख्त कानून
अपने संबोधन में पीएम ने भ्रष्टाचारियों पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले सत्ता में बैठे लोग जेल से भी फाइलों पर दस्तखत करते थे, लेकिन अब उनकी सरकार ऐसा कानून लेकर आई है जिसके दायरे में प्रधानमंत्री तक आएंगे। “अगर गिरफ्तारी हुई तो कुर्सी भी छिन जाएगी।”
#WATCH | गयाजी, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "RJD और उसके सहयोगी दल बिहार की जनता को सिर्फ़ अपना वोट बैंक समझते हैं। उन्हें गरीबों के सुख-दुख, मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि वे बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं… pic.twitter.com/C2ocqjwgcP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
बिहार में लालटेन राज की याद दिलाई
मोदी ने कहा कि कभी बिहार अंधेरे और भय के माहौल में डूबा हुआ था। उन्होंने लालटेन राज पर तंज कसते हुए कहा कि उस दौर में न शिक्षा थी, न रोजगार। यहां तक कि शाम ढलते ही लोगों के लिए घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता था। उन्होंने दावा किया कि NDA सरकार ने बिहार की तस्वीर बदलने का काम किया है।
जनता का सेवक होना गर्व की बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी जनता का सेवक बनकर काम करने में मिलती है। उन्होंने बताया कि बीते 11 सालों में 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के घर दिए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी और गैस जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। केवल बिहार में ही अब तक 38 लाख घर बने हैं।
बेगूसराय में गंगा पुल का उद्घाटन
गया से निकलने के बाद पीएम मोदी बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा नदी पर बने 6-लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया। यह पुल मगध और मिथिलांचल को जोड़ने के साथ ही क्षेत्र की 33 विधानसभा सीटों को प्रभावित करने वाला माना जा रहा है।
नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी भी रहे साथ
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि 2005 के बाद बिहार में विकास का काम शुरू हुआ और NDA सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे क्षेत्रों में बड़ा बदलाव किया।
सुरक्षा और स्वागत के खास इंतजाम
गया में प्रधानमंत्री का स्वागत खुली गाड़ी से किया गया। मंच तक पहुंचने के दौरान भीड़ में “मोदी-मोदी” के नारे गूंजते रहे। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीएम मोदी के लिए पीपल की पत्ती पर भगवान बुद्ध के साथ उनकी विशेष पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट की।