पन्ना जिले के धरमपुर थाना परिसर में थानेदार साहब की जन्मदिन पार्टी किसी होटल या बार से कम नहीं रही। पुलिस कर्मियों ने वर्दी की मर्यादा को ताक पर रखते हुए शराब के नशे में धुत होकर जमकर ठुमके लगाए। “पी-ले पी-ले ओ मोरे राजा” और “पी-ले पी-ले ओ मोरे जानू” जैसे गानों पर पुलिसकर्मियों का झूमकर नाचने का वीडियो वायरल होते ही जिले में हड़कंप मच गया।

वायरल वीडियो ने खोली पुलिस की पोल
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में पुलिस की इस हरकत को लेकर आक्रोश फैल गया। आम जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ही जब खुद कानून की धज्जियां उड़ाने लगें, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए? यही सवाल अब जनता और विपक्षी दलों द्वारा उठाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई, एसडीओपी को सौंपी जांच
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्ण थोटा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही एसडीओपी अजयगढ़ को पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार “शराबबंदी” की बातें कर रही है, तो दूसरी तरफ उन्हीं की पुलिस शराब के नशे में धुत होकर सार्वजनिक रूप से इस तरह के अशोभनीय कृत्य कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कानून के रखवाले ही इस तरह से आचरण करेंगे, तो आम जनता को न्याय कौन देगा?

थाने में जन्मदिन पार्टी पर उठे सवाल
हाल ही में धरमपुर थाना प्रभारी बलबीर सिंह के जन्मदिन की पार्टी थाने में मनाई गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने न केवल शराब का सेवन किया, बल्कि थाने को ही डांस फ्लोर बना दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे की साख पर भी सवाल उठ रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर और क्या सख्त कार्रवाई होती है, या मामला सिर्फ दिखावटी कार्रवाई तक सीमित रह जाता है।