Mohit Jain
पाकिस्तान की सेना की मीडिया विंग ISPR के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक महिला पत्रकार के सवाल पर उन्होंने न सिर्फ आपत्तिजनक टिप्पणी की, बल्कि मुस्कराते हुए आंख भी मार दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद जनता में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।
महिला पत्रकार अब्सा कोमान ने चौधरी से पूछा था कि इमरान खान पर लगाए जा रहे नए आरोप-जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा, एंटी‑स्टेट गतिविधियां और भारत के इशारों पर काम करने-पहले के आरोपों से कैसे अलग हैं और क्या इमरान पर कोई नई कार्रवाई हो सकती है।

इस पर चौधरी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “एक चौथा पॉइंट और जोड़ लीजिए, वह एक जेहनी मरीज भी हैं।” इतना कहकर उन्होंने महिला पत्रकार को आंख मार दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए पाकिस्तान में लोकतंत्र की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोग बोले पाकिस्तान मजाक बन चुका है
घटना का वीडियो सामने आते ही X पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने लिखा कि यह सब कैमरे के सामने हो रहा है और पाकिस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो चुका है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि यह देश अब मजाक बन चुका है, जहां महिला पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।

इमरान खान पर पहले भी तीखे बयान दे चुके हैं चौधरी
यह पहली बार नहीं है जब अहमद शरीफ चौधरी ने इमरान खान पर तीखा हमला बोला हो। कुछ दिन पहले उन्होंने इमरान को ‘नारसिसिस्ट’ यानी आत्ममुग्ध बताया था। उनका कहना था कि इमरान खान को लगता है कि अगर वे सत्ता में नहीं हैं तो कुछ भी अस्तित्व में नहीं रहना चाहिए।
चौधरी ने यह भी आरोप लगाया था कि जेल में इमरान खान से मिलने वाले लोग सेना के खिलाफ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। उनका कहना था कि पाकिस्तान की सेना और जनता के बीच किसी भी तरह की दरार पैदा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह बयान उस वक्त आया था जब इमरान खान ने सोशल मीडिया पर जनरल मुनीर को मानसिक रूप से अस्थिर बताया था।
पाकिस्तानी नेताओं पर पहले भी महिलाओं से बदसलूकी के आरोप
पाकिस्तान में यह पहला मामला नहीं है। 13 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह महिला पत्रकार शेरी रहमान के साथ रैली के दौरान आपत्तिजनक हरकत करते नजर आए थे। उस समय इसे लेकर देशभर में बड़ा विवाद हुआ था, हालांकि दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।
वहीं इमरान खान भी पहले ऐसे स्कैंडल में फंस चुके हैं। तीन साल पहले उनका एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक महिला पार्टी वर्कर से अश्लील बातचीत करते सुनाई दिए थे। हालांकि उनकी पार्टी ने इन ऑडियो को फर्जी बताया था।





