छात्राओं को दंड और तलवार चलाने का प्रशिक्षण दिया गया
खरगोन: एनजीओ जेएमपी फाउंडेशन बड़वाह द्वारा एनजीओ के संस्थापक जगद्गुरु राजेश्वर माऊली सरकार जी के अवतरण दिवस पर एनजीओ के माध्यम से समाज में एक विशिष्ट योगदान दिया जाता है। एनजीओ जेएमपी फाउंडेशन के संस्थापक जगतगुरु माऊली सरकार जी के मार्गदर्शन में एनजीओ की अध्यक्षा कुमारी दीपमाला शर्मा द्वारा 9 दिवसीय आत्म-रक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 2 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक दिया गया तथा जिसका समापन गुरुजी के जन्मदिन पर किया गया। प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय की छात्राओं को दिया गया, जिसमें उन्हें दंड एवं तलवार बाजी का कौशल प्रशिक्षण सिखाया गया। एनजीओ का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत मातृशक्ति को सशक्त बनाना उन्हें आत्मरक्षा का हुनर सिखाना है, ताकि वह विषम परिस्थिति में अपनी स्वयं की सुरक्षा कर सके।

प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि एसडीओपी अर्चना रावत एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर मंगला ठाकुर की उपस्थिति में हुआ। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा अतिथियों को प्रशिक्षण में सिखे गए दण्ड और तलवारबाजी का प्रदर्शन दिखाया गया।शासकीय महाविद्यालय बड़वाह की ओर से संस्था जेएमपी फाउंडेशन एवं दीपमाला शर्मा को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।