by: vijay nandan
पटना: बिहार की राजनीति में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। नीतीश कुमार ने सोमवार को दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत बीजेपी के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे।


सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके साथ ही कुल 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। मंत्रिमंडल में 14 मंत्री बीजेपी कोटे से, 8 जदयू से, जबकि लोजपा(आर), हम और कुशवाहा की पार्टी से 1-1 नेता को जगह मिली है। कैबिनेट में एकमात्र मुस्लिम मंत्री के रूप में जदयू ने फिर से जमा खान को शामिल किया है।

शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से गमछा लहराकर जनता का अभिवादन किया। कार्यक्रम में हरियाणा, असम, गुजरात, मेघालय, उत्तर प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। मंच पर चिराग पासवान ने मांझी और जे.पी. नड्डा के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

13 नए चेहरों को मिली जगह
इस बार नीतीश मंत्रिमंडल में 13 नए चेहरों को मौका मिला है। इनमें सांसद से मंत्री बने रामकृपाल यादव, निशानेबाजी में भारत का नाम चमकाने वाली श्रेयसी सिंह, और चिराग पासवान की पार्टी से शामिल किए गए दो विधायक भी शामिल हैं। महुआ सीट से विधायक संजय सिंह ‘टाइगर’, जिन्होंने तेज प्रताप यादव को हराया था, उन्हें भी मंत्री बनाया गया है।

शपथ लेने वाले 26 मंत्रियों की लिस्ट
- सम्राट चौधरी
- विजय कुमार सिन्हा
- विजय कुमार चौधरी
- बिजेन्द्र प्रसाद यादव
- श्रवण कुमार
- मंगल पांडेय
- डॉ. दिलीप जायसवाल
- अशोक चौधरी
- लेशी सिंह
- मदन सहनी
- नितिन नवीन
- राम कृपाल यादव
- संतोष कुमार सुमन
- सुनील कुमार
- मोहम्मद जमा खान
- संजय सिंह ‘टाइगर’
- अरुण शंकर प्रसाद
- सुरेन्द्र मेहता
- नारायण प्रसाद
- रमा निषाद
- लखेन्द्र कुमार रौशन
- श्रेयसी सिंह
- डॉ. प्रमोद कुमार
- संजय कुमार
- संजय कुमार सिंह
- दीपक प्रकाश
खास बात ये है कि मंत्रिमंडल के शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गमछा घुमाकर जनता जनार्दन का अभिवादन किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi thanks the people of Bihar with his signature 'gamchha' wave at Patna's Gandhi Maidan.
— ANI (@ANI) November 20, 2025
NDA returned to power in Bihar with 202 out of 243 seats in the state Assembly elections.
(Source: DD News) pic.twitter.com/y8eYoiB94d

बिहार की राजनीति एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई दिशा की ओर बढ़ चली है। 10वीं बार ली गई ये शपथ सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि सहयोगी दलों की नई समीकरणों और जनादेश की नई अपेक्षाओं का संकेत भी है। 26 मंत्रियों की टीम, जिसमें अनुभवी चेहरे भी हैं और नए चेहरों को भी मौका मिला है, अब इस बात की कसौटी पर होगी कि वे राज्य को कितना आगे ले जा पाते हैं।
बिहार के लिए चुनौतियाँ कम नहीं हैं, रोज़गार से लेकर कानून-व्यवस्था और बुनियादी ढांचे से लेकर शिक्षा व स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में सुधार की उम्मीदें जनता की निगाहों में साफ दिखाई देती हैं। अब ज़िम्मेदारी है इस नई सरकार की, कि वह राजनीतिक जोड़-तोड़ से आगे बढ़कर सुशासन के उस मॉडल को फिर स्थापित करे, जिसकी नींव कभी नीतीश कुमार ने ही रखी थी। वक्त बताएगा कि गठबंधन की ये नई तस्वीर बिहार के विकास का रास्ता खोलेगी या राजनीतिक उतार-चढ़ाव का एक और अध्याय बनेगी।





