दिल्लीः संसद में फिर से अडानी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने हमला बोल दिया। जिसकी वजह से राजनीति गर्मा गई है। बता दें कि वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी संसद पहुंची, इस दौरान उनके पास एक बैग था जिसमें मोदी-अडानी, भाई-भाई लिखा हुआ था।
इसके साथ ही आरजेडी और अन्य कुछ के नेताओं ने संसद में एक होकर नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के कई दलों के सांसदों ने अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर झोले लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी की तारीफ भी की।
राहुल गांधी ने शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा की
विरोध प्रदर्शन से पहले राहुल गांधी ने लोकसभा के कांग्रेस सदस्यों के साथ बैठक कर संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा की। रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
बीजेपी का पलटवार
वहीं विरोध प्रदर्शन का पलटवार करते हुए संदीप पात्रा ने कहा कि लोकसभा में कोई फैशन शो नहीं चल रहा है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी कभी कोई बैग लेकर आ जाए, कभी कोई मुखौटा पहनकर आ जाए और पार्लियामेन्ट के बाहर मोबाइल से वीडियो बनाए यह नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता।