BY: Yoganand Shrivastva
नागपुर: एक महिला, जिसने आठ पुरुषों से शादी कर उनसे धोखाधड़ी की, अंततः नागपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस के अनुसार, इस महिला ने शादी का झांसा देकर लोगों से अब तक करीब 50 लाख रुपये की ठगी की है।
गिट्टीखदान पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। उसका नाम समिरा फातिमा है, जो पहले एक स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम कर चुकी है। बताया गया कि वह सोशल मीडिया के ज़रिए पुरुषों से संपर्क करती थी, उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर शादी करती थी और फिर पैसों की मांग करते हुए ब्लैकमेल करती थी।
शादी का झांसा, फिर ब्लैकमेलिंग
समिरा का तरीका बेहद सुनियोजित था। वह सोशल मीडिया से संपर्क बनाकर पुरुषों से नजदीकी बढ़ाती, फिर खुद को तलाकशुदा बताकर सहानुभूति बटोरती थी। इसके बाद वह कहती थी, “मैं दूसरी पत्नी बनकर रहूंगी, बस मुझे सहारा चाहिए।”
शादी के कुछ समय बाद वह पति से झगड़ा करती और अलग होने की धमकी देकर पैसे ऐंठने लगती। कई मामलों में वह कोर्ट केस और सेटलमेंट के नाम पर रकम वसूलती थी।
डेढ़ साल से थी फरार, टपरी से हुई गिरफ्तारी
गिट्टीखदान पुलिस के मुताबिक, समिरा पिछले डेढ़ साल से फरार थी। गुलाम पठान नामक व्यक्ति ने मार्च 2023 में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
फरारी के दौरान समिरा नागपुर के सिविल लाइंस इलाके में एक चाय की टपरी पर पहुंची थी, जहां पुलिस को उसके होने की सूचना मिली। इसके बाद दबिश देकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
50 लाख की ठगी का आरोप, 10 लाख के सबूत
शिकायतकर्ता गुलाम पठान का कहना है कि 2010 से अब तक समिरा ने कम से कम आठ पुरुषों से शादी की और सभी को किसी न किसी बहाने से ठगा।
उसके मुताबिक, समिरा ने लगभग 50 लाख रुपये की ठगी की है, जिसमें से 10 लाख रुपये की रकम के दस्तावेज़ी सबूत मौजूद हैं।
पुलिस कर रही विस्तृत जांच
पुलिस ने समिरा के खिलाफ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं उसने और अधिक लोगों को इसी तरह ठगा तो नहीं।
समिरा फातिमा द्वारा की गई शादियों और उसके बाद की ठगी की घटनाएं समाज में भरोसे के रिश्तों को चोट पहुंचाने वाली हैं। पुलिस अब उसकी पूरी नेटवर्क और ठगी के पैटर्न की जांच कर रही है। अगर आपने भी ऐसी किसी महिला से संपर्क किया हो या ठगी का शिकार हुए हों, तो तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।