BY: Yoganand Shrivastva
मुंबई: बिजनेसमैन को अचानक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फोन कर धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने दावा किया कि उन्हें बिजनेसमैन को मारने के लिए 25 लाख रुपये और लगभग 1 किलो सोने की फिरौती मिली है। फोन करने वाले ने कहा कि अगर बिजनेसमैन अपनी जान बचाना चाहता है तो उसे अधिक राशि चुकानी होगी। इस बात से बिजनेसमैन घबरा गया और उसने तुरंत गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
फोन पर धमकी का पूरा घटनाक्रम
फोन करने वाले ने बिजनेसमैन को बताया कि वे बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं और उनके घर, ऑफिस और फैक्ट्री की पूरी जानकारी है। उन्होंने कहा कि बिजनेसमैन की दोनों बेटियों में से एक अभी गोरेगांव में है और उसे नुकसान पहुँचाने के लिए शूटर भेजे गए हैं। फिरौती की राशि बढ़ाने की धमकी देते हुए फोन करने वाले ने कहा कि अधिक पैसे देने पर बिजनेसमैन को छोड़ा जाएगा।
कैसे फेल हुआ कर्मचारी का प्लान
बिजनेसमैन ने कहा कि पैसे वह सीधे गोरेगांव पुलिस स्टेशन में देंगे। यह सुनते ही फोन काट दिया गया और बिजनेसमैन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जोन डीसीपी संदीप जाधव और गोरेगांव पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी और नंबर ट्रेस करना शुरू किया।
पुलिस को पता चला असली आरोपी
जांच में खुलासा हुआ कि यह धमकी उसी कंपनी के कर्मचारी तेजस सेलार (26) ने दी थी। उसने ऑनलाइन गेमिंग में 3 लाख रुपये गंवा दिए थे और उधार लिए गए पैसे लौटाने के लिए यह योजना बनाई। तेजस ने किसी अन्य व्यक्ति की पहचान का उपयोग कर नया सिम खरीदा और अपने बॉस के रूटीन की पूरी जानकारी का इस्तेमाल किया।
इस तरह तेजस का धमकी देने का प्लान पुलिस के सतर्कता और बिजनेसमैन की समझदारी के कारण असफल हो गया।