Mohit Jain
MP Fog Impact: कोहरे की वजह से दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। 15 से अधिक ट्रेनें रोजाना 20 मिनट से लेकर 5 घंटे तक देरी से पहुंच रही हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिससे आज भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रहने की संभावना है।
MP Fog Impact: इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी शामिल हैं। वहीं भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर और इंदौर में शीतलहर चलने की संभावना है।

दिल्ली से आने वाली ये ट्रेनें हो रहीं लेट
कोहरे की वजह से शताब्दी, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, राप्ती सागर, पातालकोट, कुशीनगर, सचखंड, अमृतसर-नांदेड़, मदुरई-चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस और कर्नाटक संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन पर मालवा एक्सप्रेस भी लेट पहुंच रही है।
MP Fog Impact: शाजापुर में 50 मीटर बाद नहीं दिखा कुछ
बुधवार सुबह भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। शाजापुर में स्थिति सबसे खराब रही, जहां 50 मीटर के बाद कुछ भी नजर नहीं आया। भोपाल और ग्वालियर में भी दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

प्रदेश में बढ़ी ठंड, मंदसौर सबसे ठंडा
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंदसौर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाजापुर में 3.8 डिग्री और भोपाल में 5.1 डिग्री तापमान रहा।
कोहरे में सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को कोहरे के दौरान सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है। फॉग लाइट का उपयोग करें, धीमी गति से ड्राइव करें और जरूरत न हो तो लंबी यात्रा से बचें। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और सेहत का ध्यान रखने की भी अपील की गई है।

यह खबर भी पढ़ें: Ethiopia में गूंजा वंदे मातरम्, पीएम मोदी ने बजाई तालियां; भावुक हुआ माहौल
19 दिसंबर से और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक 19 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। इसके चलते ठंड और कोहरे का असर और बढ़ सकता है।





