कार्तिक माह के एकादशी से शादी बारात जैसे शुभ काम फिर शुरू हो गए हैं। बारात लेकर लौट रही बस दौराला थानाक्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। बुधवार को दिल्ली दून हाईवे को जोड़ने वाले गंगानगर रजबहा मार्ग पर बारातियों से भरी बस पलट गई। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई।
कहां और कैसे हुआ हादसा
दरअसल, रुड़की के दौलतपुर गांव के लोकेश गिरी की बाराज मंगलवार को बागपत के दत्तनगर गई थी। बुधवार सुबह जब एक बस बारात लेकर वापस लौट रही थी, उस दौरान बस चालक ने सिवाया टोल प्लाजा पर लगने वाले 395 रुपए बचाने के लिए बस को शॉर्टकट से निकाला। बस सिवाया गांव से गंगानगर रजवाहा पटरी से निकाल दिया। लेकिन हाईवे में पहुंचने से पहले ही कोहरे के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
बस में करीब 38 बाराती बैठे थे। बस को पलटी देख राहगीरों और स्थानीय लोगों ने आगे और पीछे के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को मोदीपुरम अस्पताल पहुंचाया और जिन्हें मामूली चोटें आई उन्हें दूसरी बस से वापस भेज दिया। मामूली से पैसे बाचने के लिए बस चालक ने सभी की जान को जोखिम में डाल दिया।
इन लोगों को लगी चोटें
दौलतपुर निवासी सोमवती, सोनूगिरी, विभोर, नितिन गिरी, सोनिका, हरिद्वार के खानपुर निवासी आकाश गिरी, अनिता गिरी, हरिद्वार के तुगलकपुर निवासी अर्जुन, अजयगिरी, देवीगिरी, अनमोल गिरी, मनोज गिरी, राधिका, वंश, जितेंद्र