नई दिल्ली: 90 के दशक की लोकप्रिय अदाकारा मधु एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं और वो भी सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ। दोनों कलाकार करीब दो दशकों बाद साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। ये जोड़ी अपकमिंग फिल्म ‘कन्नाप्पा’ में नजर आएगी, जो 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अक्षय ने की मधु की तारीफ, बोले- जैसे फ्रिज में सोती हैं!
हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें अक्षय कुमार और मधु एक साथ मंच पर नजर आए। मधु ने इस दौरान ब्लैक फिश कट स्कर्ट और शिमरी फुल-स्लीव्स टर्टलनेक टॉप पहना हुआ था, जिसमें वे बेहद आकर्षक लग रही थीं। अक्षय कुमार ने उनकी तारीफ करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “ऐसा लग रहा है जैसे मधु जी फ्रिज में सोती हैं, बिल्कुल भी नहीं बदली हैं।”
उन्होंने यह भी जोड़ा, “हमने 20 साल पहले साथ में काम किया था और आज जब फिर मिल रहे हैं, तो ऐसा लग रहा है जैसे वक्त यहीं थम गया हो।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी मधु की खूबसूरती और फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पहले भी साथ कर चुके हैं कई फिल्में
अक्षय कुमार और मधु की जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी है। दोनों ने सबसे पहले फिल्म ‘योद्धा’ में साथ काम किया था, जिसमें सुनील शेट्टी भी प्रमुख भूमिका में थे। इसके अलावा ये जोड़ी ‘जालिम’, ‘हम हैं बेमिसाल’ और ‘ऐलान’ जैसी फिल्मों में साथ दिखाई दी थी।
मधु की दमदार वापसी
90 के दशक में मधु ने ‘रोजा’, ‘फूल और कांटे’, ‘दिलजले’, ‘यशवंत’ जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई थी। अब एक लंबे अंतराल के बाद वह फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रही हैं। 56 साल की उम्र में भी उन्होंने जिस तरह खुद को फिट और ग्लैमरस बनाए रखा है, वह काबिल-ए-तारीफ है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और कह रहे हैं कि मधु अब भी 30 साल की लगती हैं।