लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक लगातार जारी है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लगातार देश प्रदेश के कई नेताओं को धमकी दी जा रही है। हाल ही में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को 24 घंटे के अंदर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले एक युवक ने वीडियो जारी कर एक हफते के अंदर अंदर पप्पू यादव की हत्या करने की धमकी दी है। इसके पहले पप्पू यादव को शनिवार को भी धमकी भरे मैसेज मिले थे। इसमें पप्पू यादव को 24 घंटे की मोहलत दी गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, पप्पू यादव को उस वक्त धमकी दी गई, जब वह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ एक कार्यक्रम में थे। धमकी देने वाले का चेहरा वीडियो में साफ दिख रहा है। यह वीडियो दिल्ली पुलिस को भी भेज दिया गया है। गौरतलब है कि, बिश्नोई गैंग लगातार देशभर में सक्रिय है, और पुलिस की नाक के नीचे वारदातों को अंजाम दे रहा है।
वीडियो में पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी
पप्पू यादव बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ एक उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें धमकी भरा वीडियो मिला। धमकी देने वाले ने कहा, बिश्नोई गैंग पप्पू यादव पूर्णिया सांसद का 5 से 6 दिन में कत्ल करने जा रही हैं। इस दौरान धमकी देने वाले ने पप्पू यादव के पीए को भी फोन कर पप्पू यादव को समझाने को कहा। कॉल करने वाले ने कहा कि, ‘पूर्णिया सांसद को समझा देने के लिए कि लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग ले, वरना एक सप्ताह के भीतर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।’ सांसद यादव ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मामले में कार्रवाई में जुटी पुलिस
मामले में पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा लगातार कार्रवाई कर रहे है। शर्मा ने पूरे मामले पर कहा कि, हर पहलू पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है। इससे पहले भी इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि पुलिस को अभी तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नज़र नहीं आया है। फिर भी, सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।