जोधपुर बनाड़ थाना क्षेत्र से एक अजब गजब का मामला सामने आया। जहां रात में पुलिस नियमित गश्त कर रही थी तभी एक गाड़ी पुलिस को संदिग्ध लगी जब पुलिस ने गाड़ी रूकवाई और गाड़ी को चैक किया तो उसमें 3 भैंसें थी। जब चालक से इसके बारे में पूछा गया तो वह सही जबाव न दे पाया जिसके बाद पुलिस भैंसों व चालक को थाने ले आई और घटना का वीडियों बनाया और असली मालिक का पता लगाने के लिए वीडियो वायरल कर दिया।
असली मालिक को देना पड़ा सबूत
वीडियो के वायरल होते ही कुछ लोग भैंसों के मालिक होने का दावा ठोकने थाने पहुंचे लेकिन यहां भी पुलिस ने एक शर्त रख दी। दरअसल पुलिस ने दावा करने वाले लोगों से कहा कि वह सबूत दें कि भैंसें उनकी हैं तभी उनको सुपुर्द की जा सकेगी। ऐसे में हर कोई परेशान हो उठा। इस पर थाने के अधिकारी प्रेम दान रतनू ने एक खुफिया तरीका अपनाया। उन्होंने भैंसों के मालिक से कहा कि वह इन भैंसों के बच्चों को लाए पुलिस का मानना था कि अगर भैंसों के बच्चे अपनी मां के पास पहुंचकर दूध पीने लगे, तो यह साबित हो जाएगा कि ये भैंसें उस मालिक की ही हैं।
इसके बाद भैंसों का मालिक अपने भैंसों के बच्चों को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस ने उन बच्चों को उनके मां-बाप के पास छोड़ दिया। जैसे ही बच्चों को छोड़ने पर वे भैंसों के पास पहुंचे और दूध पीने लगे, पुलिस को यकीन हो गया कि यह भैंसें वास्तव में उसी मालिक की हैं। इस पर पुलिस ने उन भैंसों को उनके मालिक के हवाले कर दिया और इस अजब.गजब मामले को सुलझा लिया।