by: vijay nandan
ITR Refund: नई दिल्ली, असेसमेंट ईयर 2025–26 के लिए करोड़ों टैक्सपेयर्स अपनी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल कर चुके हैं, लेकिन अब भी लाखों रिटर्न सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) में लंबित हैं। ऐसे में यह सवाल आम है कि अगर 31 दिसंबर तक ITR प्रोसेस या वेरीफाई नहीं हुई, तो क्या रिफंड खत्म हो जाएगा?
ITR Refund: क्यों अटक जाती है ITR और रिफंड?
आयकर विभाग का सिस्टम अब पूरी तरह डेटा-ड्रिवन हो चुका है। Form 16, AIS, TIS, बैंक ब्याज, म्यूचुअल फंड, डोनेशन और अन्य जानकारियों का आपस में मिलान किया जाता है। जैसे ही किसी भी आंकड़े में गड़बड़ी या अंतर दिखता है, रिटर्न ऑटोमैटिकली फ्लैग हो जाती है। अक्सर यह गलती जानबूझकर नहीं, बल्कि छोटी चूक की वजह से होती है.
- बैंक ब्याज जोड़ना भूल जाना
- डिडक्शन का गलत आंकड़ा
- Form 16 और ITR में मामूली अंतर
- डोनेशन या अन्य छूट का सही विवरण न देना
ऐसे मामलों में रिटर्न प्रोसेस रुक जाती है और रिफंड होल्ड पर चला जाता है।

ITR Refund: 31 दिसंबर की डेडलाइन क्यों अहम है?
31 दिसंबर 2025 तक टैक्सपेयर्स के पास Revised ITR दाखिल करने का अधिकार होता है। इस अवधि में वे बिना किसी पेनल्टी के अपनी गलती सुधार सकते हैं। लेकिन जैसे ही यह तारीख गुजरती है, करदाता का कंट्रोल काफी हद तक खत्म हो जाता है। इसके बाद रिटर्न में बदलाव केवल विभाग की कार्रवाई या सिस्टम के जरिए ही संभव होता है।
ITR Refund: समय पर रिवाइज न किया तो क्या होगा?
अगर किसी टैक्सपेयर को मिसमैच या अलर्ट मिला और उसने 31 दिसंबर से पहले रिवाइज्ड रिटर्न दाखिल नहीं की, तो आगे चलकर परेशानी बढ़ सकती है।
- विभाग डिडक्शन खारिज कर सकता है
- धारा 143(1) के तहत टैक्स डिमांड बन सकती है
- टैक्स पर ब्याज देना पड़ सकता है
- कुछ मामलों में पेनल्टी का जोखिम भी रहता है
यही कारण है कि टैक्स एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि किसी भी नोटिस या अलर्ट को नजरअंदाज न करें।
ITR Refund: क्या अपडेटेड रिटर्न (ITR-U) का विकल्प है?
अगर 31 दिसंबर तक Revised ITR दाखिल नहीं की जा सकी, तो कानून में एक और रास्ता मौजूद है।
करदाता असेसमेंट ईयर खत्म होने के बाद चार साल तक धारा 139(8A) के तहत Updated Return (ITR-U) दाखिल कर सकता है, हालांकि यह विकल्प महंगा साबित हो सकता है—
पहले साल 25% अतिरिक्त टैक्स
दूसरे साल 50%
तीसरे साल 60%
चौथे साल 70%
यानि जो गलती पहले बिना अतिरिक्त बोझ के सुधर सकती थी, बाद में उस पर भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
ITR Refund: क्या पेंडिंग ITR पर रिफंड खत्म हो जाता है?
नहीं। अगर आपकी ITR 31 दिसंबर के बाद भी प्रोसेस नहीं हुई है, तो रिफंड अपने आप खत्म नहीं होता।
आयकर विभाग को रिटर्न फाइल होने वाले वित्त वर्ष की समाप्ति से 9 महीने के भीतर ITR प्रोसेस करनी होती है।
अगर देरी विभाग की तरफ से है और करदाता की कोई गलती नहीं है, तो रिफंड के साथ ब्याज भी मिल सकता है।
हालांकि, जहां नोटिस या मिसमैच लंबित होता है, वहां रिफंड तब तक रोका जा सकता है जब तक मामला सुलझ न जाए।
- टैक्सपेयर्स को क्या करना चाहिए?
- अपने ई-फाइलिंग अकाउंट में लॉग-इन कर नोटिस और अलर्ट जरूर जांचें
- किसी भी मिसमैच को नजरअंदाज न करें
- जरूरत पड़ने पर 31 दिसंबर से पहले Revised ITR दाखिल करें
समय पर लिया गया फैसला न सिर्फ रिफंड सुरक्षित रखता है, बल्कि भविष्य की टैक्स परेशानियों से भी बचाता है।





