भारतीय तटरक्षक बल ( Indian Coast Guard) के महानिदेशक राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उन्होंने आखिरी सांस चेन्नई में ली। खबरों के मुताबिक, राकेश पाल को आज दिन में अचानक से बेचैनी होने लगी। इसे बाद उन्हें राजीव गांधी जनरल अस्पताल (RGGH) में भर्ती कराया गया। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने हॉस्पिटल में जाकर राकेश पाल को श्रद्धांजलि दी है।
राजनाथ सिंह ने जताया दुख
राकेश पाल के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताते हुए अपने अधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘चेन्नई में आज भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक श्री राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ। वे एक योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे, जिनके नेतृत्व में ICG भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’
बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज चेन्नई में तटरक्षक बल के समुद्री बचाव और समन्वय केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम का समन्वय करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल चेन्नई में मौजूद थे।
कौन थे राकेश पाल? जानें
राकेश पाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। उन्हें पिछले साल ही भारतीय तटरक्षक बल (ICG) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस दौरान राकेश पाल 25वां महानिदेशक बने थे। ये भारतीय नौसेना अकेडमी के पूर्व छात्र रह चुके थे। राकेश पाल जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे। उन्होंने द्रोणाचार्य, भारतीय नौसेना स्कूल, कोच्चि और यूके में इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स से गनरी और हथियार प्रणालियों में पेशेवर विशेषज्ञता हासिल की थी।