BY: MOHIT JAIN
सुप्रीम कोर्ट में अचानक हंगामा
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब एक वकील ने चीफ जस्टिस बीआर गवई के सामने जूता निकालने की कोशिश की। वकील नारे लगाते हुए सीजेआई के करीब तक पहुंच गया। उसने जोर से कहा: “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।” हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली और कोर्ट की कार्यवाही बाद में सामान्य रूप से जारी रही।
भगवान विष्णु पर टिप्पणी से नाराजगी
बताया जा रहा है कि वकील जस्टिस बीआर गवई की हालिया टिप्पणी से नाराज था। सितंबर में खजुराहो मंदिर परिसर में भगवान विष्णु की प्रतिमा पुनर्स्थापना से जुड़ी एक याचिका की सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा था “अगर आप भगवान में गहरी आस्था रखते हैं तो प्रार्थना करें और ध्यान लगाएं।” इस बयान की सोशल मीडिया पर आलोचना हुई थी और इसे हिंदू आस्था का अपमान बताया गया था।
सीजेआई ने दी थी सफाई

विवाद के बाद जस्टिस गवई ने कहा था कि वे “सभी धर्मों का सम्मान करते हैं” और उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ विरोध और महाभियोग की मांगें उठी थीं।
खारिज हुई थी मंदिर पुनर्स्थापना याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की सात फुट ऊंची प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की मांग वाली याचिका को “प्रचार पाने के लिए दायर” बताकर खारिज कर दिया था। इसके बाद ही यह विवाद गहराया था।