Mohit Jain
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपने विस्फोटक अंदाज से मुकाबले का रुख पूरी तरह बदल दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हार्दिक पांड्या ने महज 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के धागे खोल दिए। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 20 ओवर में 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
IND vs SA 5th T20: टॉप ऑर्डर के बाद हार्दिक ने संभाला मोर्चा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 115 रन के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे समय में हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए और आते ही आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाते हुए मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए। हार्दिक और तिलक वर्मा की जोड़ी ने मिलकर भारतीय पारी को मजबूती दी और स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया।
तिलक-वर्मा के साथ शतकीय साझेदारी

हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 104 रन की शानदार साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। तिलक वर्मा ने 42 गेंदों पर 73 रन की अहम पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों में 63 रन ठोक दिए। इस साझेदारी ने साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया।
अभिषेक शर्मा को छोड़ा पीछे, युवराज का रिकॉर्ड सुरक्षित
हार्दिक पांड्या ने जैसे ही 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। इस दौरान उन्होंने अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। हालांकि, युवराज सिंह का 12 गेंदों में लगाया गया ऐतिहासिक अर्धशतक अब भी सबसे तेज का रिकॉर्ड बना हुआ है।
𝐒𝐮𝐦𝐩𝐭𝐮𝐨𝐮𝐬 𝐒𝐭𝐫𝐨𝐤𝐞𝐬 💥
— BCCI (@BCCI) December 19, 2025
Hardik Pandya in the house 😎
Updates ▶️ https://t.co/kw4LKLNSl3#TeamIndia | #INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UB2L43ogGz
फिट होकर लौटे हार्दिक का दमदार कमबैक
एशिया कप 2025 में चोट के बाद इस सीरीज से पूरी तरह फिट होकर लौटे हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस टी-20 सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से प्रभाव डाला है। हार्दिक अब तक दो अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि उनका कमबैक भारतीय टीम के लिए बेहद सकारात्मक साबित हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें: IND vs SA: पंड्या का तूफान, तिलक की शानदार पारी: भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 232 रन का लक्ष्य
हार्दिक पांड्या की इस विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने बड़ा लक्ष्य रखा है, जिसे हासिल करना मेहमान टीम के लिए आसान नहीं होगा।





