BY: Yoganand Shrivastva
इंदौर: लसूडिया थाना क्षेत्र में राजस्थान की 25 वर्षीय युवती ने रतलाम निवासी एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि युवक से उसकी मुलाकात 2019 में हुई थी, जिसके बाद दोस्ती और प्यार का रिश्ता बना। विश्वास का फायदा उठाकर युवक ने शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया और उसके चरित्र पर सवाल उठाने लगा।
एयर होस्टेस कोर्स के दौरान हुई थी पहचान
लसूडिया पुलिस के मुताबिक, पीड़िता झालावाड़ (राजस्थान) की रहने वाली है और वर्तमान में इंदौर में मीडिया मैनेजमेंट का काम करती है। वह 2019 में एयर होस्टेस का कोर्स करने इंदौर आई थी, तभी ट्रेनिंग के दौरान उसकी पहचान रतलाम निवासी विभोर से हुई। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और रिश्ते मजबूत होते गए।
शादी का वादा और जबरन संबंध
पीड़िता का आरोप है कि सितंबर 2023 में विभोर ने शादी का प्रस्ताव रखा और मार्च 2024 में उसे इंदौर बुलाया। वहां वह उसे महालक्ष्मी नगर स्थित एक फ्लैट पर ले गया और शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। मना करने पर भी उसने जबरन संबंध बनाए और भरोसा दिलाया कि जल्द शादी कर लेगा।
होटल में भी किया शोषण
युवती ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2024 में विभोर ने बॉम्बे अस्पताल के पास ड्रीम पैराडाइज होटल में उसे बुलाया। 11 से 16 अगस्त के बीच उसने वहां भी शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने शादी को लेकर टालमटोल की और खुद को आर्थिक रूप से सक्षम न होने का बहाना दिया।
दूसरी लड़की से रिश्ते का खुलासा
पीड़िता का कहना है कि जब उसने परिवार से शादी की बात की तो आरोपी ने अपशब्द कहे और उसके चरित्र पर सवाल उठाए। बाद में उसे पता चला कि विभोर का किसी और युवती से भी रिश्ता है। इस पर जब उसने सवाल किया तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया।
केस दर्ज, जांच जारी
9 सितंबर को जब युवती ने दोबारा शादी की बात की, तो विभोर ने मना कर दिया। इसके बाद उसने अपने परिवार को पूरी घटना बताई और 10 सितंबर को लसूडिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 12 सितंबर को दुष्कर्म और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।