Report: Rupesh kumar dass
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात बेटियों की माताओं का सम्मान
Hazaribagh राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हजारीबाग में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के वरीय पदाधिकारी शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया। इस दौरान बेटियों के उज्ज्वल भविष्य और उनके अधिकारों को लेकर माता-पिता से संवाद भी किया गया, ताकि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को और मजबूत किया जा सके।

अधिकारियों ने दिया बेटियों को आगे बढ़ाने का संदेश
Hazaribagh कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त रिया सिंह और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा भी मौजूद रहीं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती महिलाओं को उपहार भेंट किए और कहा कि बेटियां किसी भी रूप में बेटों से कम नहीं हैं। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी क्षमता साबित कर रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बेटियों को शिक्षा दें और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे अपने पैरों पर मजबूती से खड़ी हो सकें।

अधिकारों की जानकारी से ही बनेगी बेटी सशक्त
Hazaribagh उप विकास आयुक्त रिया सिंह ने कहा कि बेटियों को बचपन से ही यह समझाना जरूरी है कि वे सशक्त हैं। जब तक लड़कियों को अपने कानूनी, सामाजिक और मौलिक अधिकारों की जानकारी नहीं होगी, तब तक सशक्तिकरण अधूरा रहेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विवाह से जुड़े अधिकारों को जानकर ही बेटियां आत्मनिर्भर बन सकती हैं और किसी भी दबाव या भेदभाव का मजबूती से सामना कर सकती हैं।
Read this: Bihar 24 January: सम्मान समारोह में सासाराम पहुंचे संजय सरावगी, विपक्ष पर किया तीखा प्रहार





