Reporter: Rajeev Mehta, Edit By: Mohit Jain
यमुनानगर। हरियाणा सरकार के “नशा मुक्त प्रदेश” अभियान के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। ब्यूरो की अम्बाला यूनिट ने थाना सदर यमुनानगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 3 किलो 750 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई मात्रा NDPS अधिनियम के तहत व्यावसायिक श्रेणी में आती है।
गश्त के दौरान रेस्ट एरिया से मिली सफलता
ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह (IPS) के दिशा-निर्देशन, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा (IPS) के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक महरूफ अली की टीम ने यह कार्रवाई की।
गश्त के दौरान सह उप निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में टीम को रेस्ट एरिया औरंगाबाद से एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने संदिग्ध को गाड़ी सहित काबू किया और राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी ली, जिसमें से 3 किलो 750 ग्राम अफीम बरामद हुई।

आरोपी से पूछताछ जारी, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार निवासी थाना छप्पर, जिला यमुनानगर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ NDPS Act की धारा 22(C)-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अदालत से रिमांड हासिल कर लिया है और अब आरोपी से पूछताछ कर उसके पूरे नशा तस्करी नेटवर्क और जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई तभी सफल होगी जब आमजन सहयोग करेंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं नशे का व्यापार दिखे तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 पर दें। सूचना देने वाले का नाम और पता पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।





