BY: Yoganand Shrivastva
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला सफाईकर्मी के साथ अस्पताल परिसर में दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोप है कि अस्पताल की सफाई का ठेका लेने वाले अजय वाल्मीकि नामक ठेकेदार ने महिला को अकेला पाकर जबरदस्ती की। घटना के बाद आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
तीसरी मंजिल पर बुलाकर दीवार के पीछे रचा अपराध
पुलिस के अनुसार, पीड़िता 34 वर्षीय महिला है, जो थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदी पर टाल इलाके की रहने वाली है। उसने हाल ही में कुम्हरपुरा स्थित अनंत अस्पताल में सफाईकर्मी के रूप में काम शुरू किया था।
- घटना 27 अगस्त को हुई, जब लंच ब्रेक के दौरान ठेकेदार अजय ने महिला को तीसरी मंजिल पर सफाई के लिए बुलाया।
- तीसरी मंजिल सुनसान थी। महिला सफाई कर रही थी कि तभी अजय वहां पहुंचा और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया।
- महिला के विरोध करने पर आरोपी ने पहले वेतन बढ़ाने का लालच दिया, लेकिन मना करने पर उसने गाली-गलौज कर धमकाते हुए गला पकड़कर दुष्कर्म किया।
धमकी देकर चुप रहने को मजबूर किया
वारदात के बाद आरोपी ने महिला को धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया तो उसके और उसके पति के लिए जान का खतरा होगा। डर के कारण पीड़िता कुछ दिन तक चुप रही, लेकिन बाद में उसने हिम्मत जुटाकर पति को पूरी घटना बताई।
मामला दर्ज, आरोपी की तलाश में पुलिस
पीड़िता और उसके पति की शिकायत पर पुलिस ने अजय वाल्मीकि के खिलाफ धारा 376 (दुष्कर्म) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा।