BY: Yoganand Shrivastva
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने एक विधवा महिला की परेशानियों को सुनकर तुरंत कार्रवाई की। महिला अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ छह दिन तक बिना बिजली के रह रही थी। महिला ने अपनी कठिनाई मंत्री के सामने रखी, तो वह भावुक हो गए और तुरंत असिस्टेंट इंजीनियर को फटकार लगाकर महिला के घर बिजली कनेक्शन जोड़ने का आदेश दिया। इसके बाद महिला के घर बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार, महिला के घर का बिजली कनेक्शन इसलिए काटा गया था क्योंकि उसका लगभग 6,000 रुपये का बिल बकाया था। छह दिन तक महिला बिजली विभाग के कार्यालय के चक्कर काटती रही, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को जब उसने अपनी पीड़ा सीधे ऊर्जा मंत्री के सामने रखी, तो समस्या तुरंत हल कर दी गई।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर इससे पहले भी कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त फटकार लगा चुके हैं। मई में उन्होंने रात तीन बजे बिजली विभाग पहुंचे और इंजीनियर को चेतावनी दी थी कि झूठ न बोलें। वहीं, जून में उन्होंने बिजली की बचत और जनता से जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए एसी न चलाने का निर्णय लिया।
इसके अलावा, मंत्री ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बेल हटाने और जुलाई में नालियों की सफाई खुद करने जैसे कार्य करके जनता से जुड़ाव दिखाया है। उनकी यह पहल लोगों के बीच सराहनीय मानी जाती है, हालांकि विपक्ष भी इस पर सवाल उठाता रहा है।
इस घटना से यह स्पष्ट हुआ कि मंत्री जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और तुरंत समाधान के लिए कदम उठाते हैं।