बरेली थाना कैंट क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस खुलासे में बेहद चौंकाने वाला सच सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पोते ने ही अपने बाबा की हत्या कर शव को गड्ढ़े में फेंक दिया था।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि बाबा की गला दबाकर हत्या और शव को जाल में डालकर गड्ढे में फेंकने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। 5 दिन के भीतर ही पूरी बात सामने आ गई। 19 वर्षीय प्रशांत कश्यप नामक आरोपी को उसके घर नवीनगर से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने जुर्म किया कबूल
स्वयं आरोपी प्रशांत कश्यप ने उक्त घटना का खुलासा करते हुए बताया वह कुछ समय से अपने बाबा द्वारका प्रसाद के साथ ही मढ़ी पर रहता था तथा कासिम मैकेनिक सदर बाजार में मोटरसाइकिल का काम सीखता था। वहीं से वह मांस खाने और सुल्फा कैप्टन गोगो गांजा आदि के नशे का आदी हो गया। मढ़ी पर मीट पकाता था, उसके दादा द्वारका प्रसाद मीट पकाने और खाने को लेकर मना करते थे।
जाल में डालकर शव को गड्ढे में फेंका
दिनांक 28 .9 .2024 को प्रशांत मढ़ी पर सुलफे के नशे में मीट लेकर गया गया था। बाबा द्वारका प्रसाद के मना करने पर नशे में टुन्न प्रशांत ने अपने बाबा द्वारका प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी और उनकी लाश को जाल में डालकर गड्ढे में फेंक दिया। मगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में कैंट पुलिस ने 5 दिन के भीतर इस जगन्य घटना का खुलासा कर दिया।