by: vijay nandan
EmploymentNews: जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से मधेपुरा नियोजनालय द्वारा 23 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जॉब कैंप श्रम संसाधन विभाग के मार्गदर्शन में संयुक्त श्रम भवन, मधेपुरा में आयोजित होगा।
इस रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र की स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड भाग ले रही है, जहां कुल 50 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। कंपनी द्वारा स्वतंत्र फील्ड ऑफिसर (SFO) के 30 पद और रिकवरी ऑफिसर (RO) के 20 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

EmploymentNews: 12,500 रुपये वेतन के साथ PF-ESI की सुविधा
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 12,500 रुपये वेतन के साथ PF, ESI और प्रोत्साहन राशि जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। यह जॉब कैंप केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है।
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और पूर्णिया जिलों में की जाएगी।
EmploymentNews: NCS पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य
जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार ने बताया कि जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का NCS पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। जॉब कैंप के दिन उम्मीदवारों को अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा लाना होगा।
EmploymentNews:पूरी तरह निशुल्क है जॉब कैंप
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह रोजगार शिविर पूरी तरह निशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिला प्रशासन ने पात्र बेरोजगार युवाओं से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। ऐसे जॉब कैंप का उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर जिले में बेरोजगारी की समस्या को कम करना है।
ये भी जानिए: PGCIL Vacancy 2025: पावरग्रिड में कंपनी सेक्रेटरी के लिए भर्ती, ₹1.20 लाख तक सैलरी; 31 दिसंबर तक करें आवेदन





