BY: Yoganand Shrivastva
मुंबई: 1986 में रिलीज़ हुई ऋषि कपूर की हिट फिल्म ‘नसीब अपना अपना’ में उनकी पत्नी ‘चंदो’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री राधिका सरथकुमार को भला कौन भूल सकता है? अपने साधारण लुक, सांवली रंगत और टेढ़ी चोटी के साथ उन्होंने किरदार में ऐसी जान डाली कि दर्शकों के ज़हन में आज भी उनकी यादें ताजा हैं। लेकिन फिल्मों में सीधी-सादी दिखने वाली यह अदाकारा असल ज़िंदगी में बेहद ग्लैमरस और प्रेरणादायक सफर की मालकिन हैं।
एक्टिंग में एंट्री और सुपरस्टारडम
राधिका का फिल्मी सफर तमिल फिल्म ‘किजहाके पोगम रेल’ से शुरू हुआ, जिसने उन्हें रातोंरात साउथ की स्टार बना दिया। इसके बाद तो एक के बाद एक हिट फिल्मों की झड़ी लग गई। दक्षिण भारत में पहचान बनाने के बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी। ‘नसीब अपना अपना’ में ऋषि कपूर के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया।
पिता के जीवन से जुड़े विवाद
राधिका का जन्म मशहूर अभिनेता और राजनीतिज्ञ एम. आर. राधा के घर हुआ। उनके पिता तब सुर्खियों में आ गए जब 1967 में उन्होंने अभिनेता एमजी रामचंद्रन (MGR) को गोली मार दी और फिर खुद को भी शूट कर लिया। दोनों की जान बच गई, लेकिन एमजीआर ने अपनी आवाज़ खो दी और एमआर राधा को जेल जाना पड़ा। राधिका ने इस हादसे के बारे में 1977 में जाना, जब वह क्रिसमस पर चेन्नई में अपने पिता से मिलने गईं।
राधिका की तीन शादियां
राधिका की निजी ज़िंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही।
- पहली शादी: 1985 में अभिनेता प्रताप पोथेन से की, लेकिन एक साल में ही रिश्ता टूट गया।
- दूसरी शादी: 1990 में रिचर्ड हार्डी से हुई, जो 1992 में समाप्त हो गई।
- तीसरी शादी: 2001 में अभिनेता और राजनेता आर. सरथकुमार से की, जो अब उनके साथ हैं।
राधिका और सरथकुमार की दोस्ती कारगिल फंडरेजिंग कैंपेन के दौरान गहरी हुई थी। तब राधिका दो बार की शादी से निराश थीं और अकेली रहना चाहती थीं। लेकिन उनकी मां के कहने पर उन्होंने सरथकुमार से शादी करने का फैसला किया।
फेमस क्रिकेटर की हैं सास
राधिका की बेटी Rayanne Hardy ने भारतीय क्रिकेटर अभिमन्यु मिथुन से शादी की है, जो IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। राधिका के सरथकुमार से दो और बच्चे हैं।
अब कहां हैं राधिका?
आज राधिका सरथकुमार साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्माता, अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ भी हैं। उनकी ज़िंदगी, संघर्ष और सफलता की कहानी हर उस शख्स के लिए प्रेरणा है, जो कई मोड़ और मुश्किलों के बावजूद अपने रास्ते खुद बनाना जानता है।
चंदो भले ही एक फिल्मी किरदार था, लेकिन राधिका ने असल ज़िंदगी में भी दिखा दिया कि साधारण दिखने वाली महिलाएं भी असाधारण कहानियां जी सकती हैं।