Report By: Aimtiyaz Ansari, Edit By: Priyanshi Soni
Deoghar: देवघर में आलोक कुमार की मौत के मामले को लेकर न्याय की मांग तेज हो गई है। भाजपा नेता एवं “भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच” के संस्थापक आशुतोष कुमार ने अपने भाई आलोक कुमार की संदिग्ध मौत के विरोध में देवघर बंद का आह्वान किया। बंद के समर्थन में हजारों की संख्या में लोग शहर के टावर चौक पर जमा हुए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Deoghar: सड़क दुर्घटना नहीं, सुनियोजित हत्या का आरोप
आशुतोष कुमार का आरोप है कि बीते 9 दिसंबर की रात आलोक कुमार की मौत को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई, जबकि यह एक सुनियोजित हत्या है। उन्होंने इस मामले में झामुमो युवा नेता राहुल चंद्रवंशी समेत अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप
आशुतोष कुमार ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद अब तक आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसी के विरोध में देवघर बंद का आह्वान किया गया।
बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट
प्रशासन ने देवघर बंद को असंवैधानिक बताते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रहा।
कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
न्याय की मांग को लेकर शहर में कैंडल मार्च भी निकाले गए, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और आलोक कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदर्शनकारियों ने दो टूक कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा।





