दिल्ली MCD महापौर चुनाव को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था जिसे लेकर बीजेपी और आप पार्टी के बीच सियासी तनाव देखने को मिला। आज गुरुवार को MCD मेयर चुनाव में आप पार्टी से उम्मीदवार महेश कुमार खींची को 3 वोटों से जीत मिली है। नवनिर्वाचित महापौर ने कहा कि आप पार्टी ने जनता के लिए काम लिए है, इसीलिए जनता का साथ आप पार्टी को मिलता है।
3 वोटों से जीते चुनाव
आप उम्मीदवार महेश ने बीजेपी उम्मीदवार किशल लाल को 3 वोटों से हराया है। मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े जिनमें से 2 वोट अमान्य करार दिए है। 263 वोटों में से आप उम्मीदवार महेश खींची को 133 वोट मिले और बीजेपी उम्मीदवार किशल लाल को 130 वोट मिले।
बीजेपी पर लगाएं गंभीर आरोप
मेयर महेश कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने मेयर चुनाव में जीत ने के लिए आप पार्षदों को तोड़ ने की कोशिश की मगर बीजेपी के मंसूबे कामयाब नहीं हुए आज MCD मेयर चुनाव में जीत मिली है। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी आप पार्टी को जीत मिलेगी।
अरविंद केजरीवाल को लेकर कही ये बात
दिल्ली एमसीडी के नए मेयर महेश खिंची ने कहा, “मैं आप सभी निगम पार्षद,अधिकारी और मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करता हूं। इस मीटिंग में सभी को मेरा जय हिंद वंदे मातरम। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मैं दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। यह चुनाव प्रक्रिया बड़ी सफलतापूर्वक और अच्छी तरह से चली है। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी मिलकर दिल्ली के विकास के लिए कार्य करेंगे।”