BY: Yoganand Shrivastava
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किले के सामने जैन समाज के धार्मिक अनुष्ठान से करोड़ों रुपये मूल्य का सोने-हीरे से सजा कलश चोरी हो गया। बताया जा रहा है कि यह कलश व्यापारी सुधीर जैन की निजी संपत्ति था, जिसे वे प्रतिदिन पूजा-अर्चना के लिए लेकर आते थे। घटना उस समय हुई जब मंगलवार को चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में भारी भीड़ और अफरातफरी का माहौल था। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी उपस्थित थे।
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की तस्वीरें मिलीं
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को कलश लेकर जाते हुए देखा गया है। पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और दावा किया है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, यह धार्मिक अनुष्ठान 15 अगस्त से लाल किले के सामने स्थित पार्क में चल रहा था और 9 सितंबर तक जारी रहने वाला है।
चोरी हुए कलश की खासियत
चोरी हुआ यह कलश बेहद बहुमूल्य बताया जा रहा है। करीब 1 करोड़ रुपये कीमत के इस कलश का वजन लगभग 760 ग्राम है और उस पर करीब 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए हैं। कारोबारी सुधीर जैन का कहना है कि चोर धार्मिक पोशाक पहनकर आयोजन स्थल पर पहुंचा था और मौके का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया।
दिल्ली में चोरी की वारदातों में इजाफा
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया था, जो मेट्रो और बसों में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे। यह गैंग चोरी किए गए फोन को कोलकाता होते हुए बांग्लादेश में तस्करी कर देता था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर 26 स्मार्टफोन बरामद किए थे।
दिल्ली में लगातार बढ़ते चोरी के मामलों को देखते हुए पुलिस को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है।