अधिवक्ताओं में बढ़ा तनाव
बोकारो: धर्म और आस्था की लड़ाई अब न्याय के मंदिर में भी दस्तक देने लगी है। बोकारो डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन परिसर में बजरंगबली की मूर्ति स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं के बीच तीखा विवाद खड़ा हो गया है।
कुछ अधिवक्ताओं ने परिसर में बजरंगबली का झंडा स्थापित कर पूजा करने की घोषणा की है। वहीं बार एसोसिएशन ने इस कदम को नियमों के खिलाफ बताते हुए संबंधित अधिवक्ताओं को नोटिस जारी कर दिया है और बार से निष्कासित करने की चेतावनी भी दी है। इससे अधिवक्ताओं के बीच भारी असंतोष और बवाल की स्थिति बन गई है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि आस्था पर किसी प्रकार की रोक स्वीकार नहीं की जा सकती। पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि, “कुछ अधिवक्ताओं का मानना है कि बार भवन श्मशान घाट के पास स्थित है, जिसके कारण पेशे में बाधाएं आ रही हैं। इसी वजह से धार्मिक समाधान के तौर पर मंदिर स्थापित करने का निर्णय लिया गया।” उन्होंने साफ कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मंदिर निर्माण नहीं रुकेगा, भले ही सदस्यता चली जाए।
अधिवक्ता शरथ पाण्डे ने भी समर्थन में कहा कि, “संविधान में भी राम, लक्ष्मण, सीता और बजरंगबली की तस्वीरें हैं, ऐसे में आस्था पर सवाल उठाना उचित नहीं है।”
इस पूरे मामले ने बार एसोसिएशन परिसर में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। एक ओर आस्था और श्रद्धा की बात है, तो दूसरी ओर संस्था के नियम और व्यवस्था का सवाल। देखना यह होगा कि प्रशासन और एसोसिएशन इस संवेदनशील मुद्दे को कैसे सुलझाते हैं।
13 अप्रैल 2025 का दैनिक राशिफल: सभी राशियों के लिए भविष्यवाणी