Chhattisgarh: धर्मांतरण के विरोध में आज छत्तीसगढ़ में व्यापक बंद का आह्वान किया गया। रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने जनता से बंद में सहयोग करने की अपील की। उनका कहना है कि कुछ विदेशी ताकतें बस्तर और भारतीय संस्कृति पर धर्मांतरण के माध्यम से हमला करना चाहती हैं। उन्होंने महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 2026 महतारी गौरव वर्ष के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही।

दुर्ग में आमाबेड़ा घटना पर सर्व समाज का विरोध

दुर्ग जिले के आमाबेड़ा में ईसाई मिशनरियों और धर्मांतरण समूहों से जुड़ी घटना को लेकर सर्व समाज ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कड़ा विरोध जताया। डॉ. सुनील साहू ने पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए सरकार से धर्मांतरण पर जल्द सख्त कानून लाने की मांग की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कांकेर में बड़े तेवड़ा विवाद के बाद बंद का समर्थन

कांकेर जिले में बड़े तेवड़ा विवाद के बाद भी सर्व समाज और आदिवासी संगठनों ने बंद का समर्थन किया। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सुबह से ही दुकानों को बंद कराने में सक्रिय रहे। प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप भी लगाया गया।
बालोद में बंद का व्यापक असर

बालोद में भी धर्मांतरण के विरोध में बंद का असर देखा गया। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद को पूर्ण समर्थन दिया। मेडिकल और दूध की संस्थाओं को छोड़कर सभी व्यापारिक संस्थान बंद रहे।
यह खबर भी पढ़ें: Narayanpur: पुलिस ने आदिनपार में खोली नवीन सुरक्षा और जन सुविधा कैम्प, नक्सल विरोधी अभियान तेज





