हरियाणा में भले ही विधानसभा चुनाव हो रहे हों, लेकिन इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। चर्चा तब और बढ़ गई जब चुनाव से ठीक पहले बजरंग पुनिया और महिला पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश कांग्रेस की तरफ से जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। आज वह जींद की जुलाना विधानसभा सीट पर पहुंचीं जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पहलवान के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी के पूर्व सांसद और नेता बृजभूषण शरण सिंह ने पांडवों का नाम लेते हुए कहा कि महाभारत में पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था। इस बार कांग्रेस ने महिला पहलवान को चुनाव में अपना मोहरा बनाया है।
हुड्डा परिवार ने हमारी बहन-बेटियों के…
पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “…महाभारत के समय पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था… देश ने आज तक इस बात के लिए पांडवों को माफ नहीं किया है। ऐसे ही जो दांव हुड्डा परिवार ने हमारी बहन-बेटियों के सम्माान को दांव पर लगाकर खेला है, इस बात को भी आने वाला कल माफ नहीं करेगा… मेरे ऊपर तीन घटनाओं को लेकर आरोप लगाए गए थे लेकिन तीनों समय मैं बाहर था…”
चुनाव लड़ने पर जब भड़के बृजभूषण शरण सिंह
विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने (जुलाना सीट से) पर बृजभूषण शरण सिंह ने बीते दिन कहा था, “महिला रेसलर और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने से पार्टी को कोई फायदा नहीं होने वाला है। वह चुनाव हार जाएंगी। वे दोनों कांग्रेस पार्टी की लुटिया डुबा देंगे।” बीजेपी नेता ने आगे कहा था, “दोनों के कांग्रेस में जाने से सच सामने आ गया। इनके जरिए मेरे खिलाफ, पार्टी के खिलाफ और पीएम मोदी के खिलाफ साजिश की गई। राहुल गांधी-प्रियंका गांधी की जोड़ी ने हुड्डा को आगे करके षड्यंत्र किया। इन लोगों ने बेटियों का इस्तेमाल किया और राजनीति के लिए बेटियों तक को नहीं छोड़ा।” बता दें कि बृजभूषण पर महिला रेसलर्स ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।
इसके अलावा डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख ने दावा किया था कि जाट राजनीति उनके साथ है। उन्होंने किसी तरह की कोई गलती नहीं की और न ही कोई अफसोस है। बीजेपी नेता बृजभूषण ने यह भी कहा था कि अगर पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मुझे चुनती है तो मैं वहां प्रचार के लिए जाऊंगा। मेरा दबदबा और दबंगई ईश्वर की दी हुई है और यह आगे भी जारी रहेगा।