BY: Yoganand Shrivastva
भोपाल: एक हाई-प्रोफाइल ठगी और यौन शोषण का मामला सामने आया है, जिसमें दो तलाकशुदा महिलाओं ने एक दंपती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपियों ने शादी डॉट कॉम के ज़रिये महिलाओं को अपने जाल में फंसाया, फिर रेप कर उनके वीडियो बनाए और ब्लैकमेलिंग के ज़रिये लाखों रुपए ठग लिए। पुलिस ने दोनों महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ खुलासा?
सबसे पहले अवधपुरी क्षेत्र की रहने वाली 34 वर्षीय महिला थाने पहुंची और पूरी कहानी पुलिस को बताई। इसके बाद दूसरी महिला ने भी आरोपी दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
आरोपी का तरीका: तलाकशुदा होने का झांसा और नकली पहचान
पुलिस के मुताबिक आरोपी अविनाश प्रजापति ने शादी डॉट कॉम पर खुद को तलाकशुदा बताया और स्टील फैक्ट्री के मालिक होने का दावा किया। उसने छत्तीसगढ़ स्थित एक फैक्ट्री ‘धनलक्ष्मी’ का मालिक होने की फर्जी कहानी सुनाई।
महिला के साथ नज़दीकी बढ़ने के बाद आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया, जहां अपनी पत्नी को ‘मां’ बताकर उससे मिलवाया। इसके बाद आरोपी ने महिला से रेप किया और पत्नी ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
निवेश के नाम पर 45 लाख की ठगी
विश्वास जीतने के बाद अविनाश ने महिला को अपने बिज़नेस में निवेश करने के लिए राजी किया। पीड़िता ने अपनी बचत और लोन लेकर आरोपी को लगभग 40 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के गहने दे दिए। इसके बाद आरोपी का रवैया बदल गया और उसने शादी से इनकार कर दिया। महिला सदमे में चली गई और आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन परिवार ने समय रहते बचा लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
दूसरी पीड़िता भी बनी शिकार
ठीक इसी तरह की वारदात अशोका गार्डन में रहने वाली एक ब्यूटीशियन के साथ भी हुई। आरोपी ने उसे भी शादी का झांसा देकर रेप किया और लगभग 40 लाख रुपये ठग लिए।
कुल ठगी: 85 लाख रुपये और वीडियो के जरिये ब्लैकमेलिंग
दोनों मामलों में आरोपी दंपती ने महिलाओं से कुल 85 लाख रुपये हड़पे और उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई
डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि मामले में शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं। आरोपी दंपती के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग और ठगी के गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।