BY: Yoganand Shrivastva
जबलपुर, वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। जबलपुर जिले के 6 टोल प्लाज़ा पर आगामी 15 दिनों में नया एनुअल टोल पास सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिससे हजारों वाहन मालिकों को ना सिर्फ पैसे की बचत होगी, बल्कि टोल पर लगने वाली लंबी कतारों से भी निजात मिलेगी।
क्या है एनुअल टोल पास स्कीम?
भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त से पूरे देश में एनुअल टोल पास स्कीम लागू की जा रही है, जिसके तहत निजी वाहन मालिक मात्र ₹3,000 में एक वर्ष के भीतर 200 बार किसी भी टोल प्लाजा को पार कर सकते हैं। यह सुविधा केवल प्राइवेट वाहनों के लिए होगी। कमर्शियल वाहनों पर यह लागू नहीं होगी और उनके लिए पुराना सिस्टम ही मान्य रहेगा।
जबलपुर में इन 6 टोल प्लाजा पर मिलेगी सुविधा
जबलपुर संभाग के शहपुरा, सिहोरा, बरेला, बरगी, सरसडोल और पाडूतला टोल नाकों पर 25 जुलाई से नए सिस्टम का एक्टिवेशन शुरू हो जाएगा। एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने सभी संबंधित प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स को निर्देश दिया है कि वे 15 दिनों के भीतर तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर लें।
किन रूट्स पर मिलेगा सीधा फायदा?
जबलपुर से भोपाल, नागपुर, प्रयागराज, रायपुर और छिंदवाड़ा जैसे प्रमुख मार्गों पर यात्रा करने वाले वाहन मालिकों को यह स्कीम सीधे तौर पर लाभ पहुंचाएगी। इन सभी मार्गों में एनएचएआई के टोल प्लाजा स्थित हैं, जहाँ नया टोल पास अमल में लाया जाएगा।
कैसे मिलेगा लाभ?
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत लाल साहू ने बताया कि गाड़ी चालक राजमार्ग यात्रा ऐप (Highway Saathi या NHAI FASTag ऐप) के ज़रिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं। एक बार एनुअल पास एक्टिवेट हो जाने के बाद वाहन चालक हर टोल नाके पर औसतन ₹100-150 की बजाय सिर्फ ₹15 में यात्रा कर सकेंगे।
जबरदस्त बचत और सुविधा दोनों
इस स्कीम से न सिर्फ वाहन मालिकों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी, बल्कि टोल नाकों पर लगने वाली भीड़ भी कम होगी। फास्टैग की राशि खत्म होने पर रुकने या परेशान होने की स्थिति भी नहीं बनेगी। सरकार का मानना है कि इस सुविधा से डिजिटल भुगतान को भी बढ़ावा मिलेगा।