रिपोर्टर: अंकुर कपूर
हरियाणा पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर GRP की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिहार के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 6 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया।
स्टेशन पर हुई रूटीन चेकिंग में खुला राज
शनिवार को GRP की टीम स्टेशन पर यात्रियों के बैग की रूटीन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई। जांच में उसके बैग से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
बिहार से मोहाली तक का कनेक्शन
गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम दीवाकर बताया और स्वीकार किया कि वह गांजा बिहार से लेकर आया था। उसका प्लान मोहाली में इस नशीले पदार्थ को सप्लाई करने का था। पूछताछ के आधार पर GRP ने मोहाली के रहने वाले एक और आरोपी को भी दबोच लिया।
थाना इंचार्ज का बयान
GRP थाना इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया:
“उच्च अधिकारियों के आदेश पर स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर सफर कर रहा है। जांच में उसके पास से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने सप्लाई नेटवर्क की जानकारी दी, जिसके आधार पर मोहाली में छापा मारकर एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।”
नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस की मुहिम
हरियाणा पुलिस हाल के दिनों में लगातार नशे के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और सीमावर्ती इलाकों में सख्त चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी की हर कड़ी को तोड़ने के लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही है।