Independence Day 2024: देशभर में (15 अगस्त, 2024) 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। वर्षों की लड़ाई के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता मिली। जिसका आज देश जश्न मना रहा है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इनके अलावा देश के तमाम मुख्यमंत्रियों और बड़ी हस्तियों ने अपने-अपने आवास पर ध्वजरोहण कर उन सपूतों को याद किया जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें आजादी दिलाई। तो चलिए आपको बताते हैं कि किसने कहां और कैसे मां भारती और उनके सपूतों को याद किया।
योगी ने सीएम आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही उन्होंने कहा, “मैं सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं। मैं उन सभी वीरों को नमन करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया…पीएम मोदी के सुरक्षित हाथों में आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों के दौरान हमने नए भारत के दर्शन किए…”
यादव ने वीरों को किया याद
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित सीएम आवास पर झंडा फहराया और कहा, “सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई.. हम सभी विकसित मध्य प्रदेश और विकसित भारत के लिए आगे बढ़ें। यह क्षण वीरों के बलिदान के बाद आया है हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे…”
पीएम मोदी को लेकर क्या बोले सीएम धामी?
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उन वीरों को याद किया जो आजादी दिलाने के वक्त शहीद हो गए थे। सीएम ने कहा, कहा, “जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया हम उन्हें आज के दिन याद करते हैं..पीएम मोदी को जो विकसित भारत बनाने का सकंल्प है वो और मजबूत हो और पूरे देशवासी इसमें योगदान दें..”
पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा- माणिक शाह
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह ने राजधानी अगरतला में सीएम आवास पर झंडा फहराया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उन्होंने कहा, “आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है…जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया, उनको आज याद करने का दिन है। मैं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं..”
शिंदे ने दी देशवासियों को बधाई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शिंदे ने कहा, “मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को बधाई देता हूं और उन सभी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया…”
कांग्रेस अध्यक्ष ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
78वें स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इनके अलावा इस खास दिवस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एआईसीसी मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहें।