AGRA: आगरा में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब चोरों ने सरकारी विभागों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय परिसर का है, जहां विभागीय वाहन से दो रातों में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
हैरानी की बात यह है कि यह घटना ईदगाह पुलिस चौकी से महज 20 कदम की दूरी पर हुई, इसके बावजूद चोर पूरी तरह बेखौफ नजर आए। विभागीय वाहन संख्या यूपी-32 बीजी-3844 में पहली चोरी 14 दिसंबर की रात हुई। चोरों ने वाहन के दोनों ओर लगे पैरदान, पंखे चोरी कर लिए और ऊपर लगी रैगजीन को भी फाड़ दिया।

इसके अगले ही दिन 15 दिसंबर की रात चोर दोबारा लौटे और इस बार वाहन का शीशा तोड़कर बैटरी, चार्जिंग सिस्टम, टॉवल, रीडिंग बुक सहित अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया। लगातार दो दिनों में हुई इस चोरी से वाहन को लगभग पूरी तरह नुकसान पहुंचाया गया।
घटना की सूचना 15 दिसंबर को पुरानी ईदगाह कॉलोनी चौकी प्रभारी को और 16 दिसंबर को थाना रकाबगंज में दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे विभागीय अधिकारियों में नाराजगी है और आम लोगों में भी पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Gwalior: 25 दिसंबर को होगा ‘अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट’, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी के पास खड़े सरकारी वाहन ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। लोगों ने जिला प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कर जल्द कार्रवाई की मांग की है।





