Mohit Jain
Agra: ताज महोत्सव-2026 का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा। इस बार महोत्सव की थीम का चयन आम जनता के सुझावों के आधार पर किया जाएगा। ताज महोत्सव समिति ने लोगों से अपनी स्व-रचित थीम भेजने की अपील की है। इच्छुक लोग 15 जनवरी 2026 तक ई-मेल या डाक के माध्यम से थीम भेज सकते हैं।
मंडलायुक्त एवं ताज महोत्सव समिति के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चयनित थीम के रचयिता को 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन स्थल, टेंडर प्रक्रिया, स्टाल बुकिंग और कलाकारों के चयन पर चर्चा हुई।

5.71 करोड़ रुपए का बजट
इस वर्ष ताज महोत्सव-2026 पर कुल 5.71 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बॉलीवुड नाइट के लिए किसी बड़े कलाकार को आमंत्रित करने की योजना है। वहीं 20 जनवरी तक स्थानीय कलाकारों की सूची भी तैयार कर ली जाएगी।
दो संभावित आयोजन स्थल
महोत्सव का आयोजन दो स्थानों में से किसी एक पर किया जा सकता है-
- ‘आई लव आगरा’ सेल्फी प्वाइंट के पास स्थित मैदान
- तोरा चौकी के पास स्थित करीब 27 एकड़ क्षेत्रफल वाला मैदान
टेंडर प्रक्रिया शुरू
इवेंट मैनेजमेंट, आर्टिस्ट मैनेजमेंट एजेंसी, बैनर-होर्डिंग्स और प्रिंट डिजाइन से जुड़े टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच
इस बार ताज महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को विशेष अवसर दिया जाएगा। मुख्य मंच के साथ-साथ एक अलग छोटा मंच भी बनाया जाएगा, जहां प्रतिदिन स्थानीय और बाल कलाकार अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करेंगे।





