
Isa Ahmad
पीएम मोदी की फोटो में दिखी थी ‘बिजली’
रायपुर। नया रायपुर स्थित जंगल सफारी की घायल बाघिन ‘बिजली’ को अब इलाज के लिए गुजरात भेजा जा रहा है। आठ साल की यह बाघिन लंबे समय से अस्वस्थ थी, जिसके चलते वन विभाग ने उसे गुजरात के वनतारा जू में स्थानांतरित करने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बिजली को विशेष ट्रेन के माध्यम से गुजरात ले जाया जाएगा, जहां उसका उपचार किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब नया रायपुर जंगल सफारी का उद्घाटन किया था, तब वे बाघ ‘शिवाजी’ और बाघिन ‘किशोरी’ के साथ फोटो में नजर आए थे। ‘बिजली’ इन्हीं दोनों की बेटी है। दिलचस्प बात यह भी है कि बिजली के पिता ‘शिवाजी’ को भी ट्रेन के जरिये गुजरात से ही नया रायपुर लाया गया था।
वन विभाग के अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है, जबकि लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में घायल या बीमार वन्यजीवों के लिए समुचित इलाज की व्यवस्था क्यों नहीं है। हाल के दिनों में कई जंगली जानवरों की इलाज के अभाव में मौतें होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे वन विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि अगर राज्य में ही उन्नत उपचार केंद्र की सुविधा होती, तो बाघिन बिजली का ट्रांसफर करने की नौबत नहीं आती। फिलहाल सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि गुजरात पहुंचने के बाद बिजली का इलाज कितनी तेजी से शुरू होता है और उसकी हालत में कितना सुधार आता है।