REPORT- RUPESH KUMAR DAS, BY- ISA AHMAD
शहर के हृदय स्थल में स्थित ऐतिहासिक गुरु गोविंद सिंह पार्क में प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्क को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया। हाल के दिनों में पार्क परिसर में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया।
अवैध गतिविधियों की शिकायत पर प्रशासन की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, यह पार्क पूर्व में वीरेंद्र माली को पौधारोपण और देखरेख के लिए सौंपा गया था। लेकिन बीते कुछ समय से यहां गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना मिलने लगी। इस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति को 10 दिन पूर्व नोटिस जारी कर पार्क खाली करने का निर्देश दिया था। निर्धारित समयसीमा शनिवार दोपहर 1 बजे समाप्त होने के बाद भी जब पार्क का गेट अंदर से बंद पाया गया, तो प्रशासनिक दल ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू की और परिसर को खाली कराया।
सिख समाज ने किया निर्णय का स्वागत
कार्रवाई के दौरान नगर प्रशासन, पुलिस अधिकारी और समाजसेवी मौजूद रहे। सिख समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि — “गुरु गोविंद सिंह पार्क किसी निजी व्यक्ति की संपत्ति नहीं है, यह समाज की धरोहर है। इसका उपयोग समाज सेवा और जनहित के लिए होना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि इस पार्क को पुनः हराभरा और स्वच्छ बनाकर समाज के हित में विकसित किया जाएगा। इस दौरान मौजूद लोगों ने “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारों के साथ प्रशासनिक कार्रवाई का स्वागत किया।
पार्क को बनाया जाएगा स्वच्छ और जनहितकारी स्थल
प्रशासन ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में पार्क को पूरी तरह साफ-सुथरा, सुंदर और सार्वजनिक उपयोग के लिए समर्पित किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निगरानी तंत्र भी लगाया जाएगा ताकि भविष्य में कोई अवैध गतिविधि न हो सके।