लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर पिछले 2 साल से यूपी की राजधानी लखनऊ सियासी अखाड़ा बन रही है। अखिलेश ने सरकार के इस कदम पर आपत्ति जताई और कहा, मुझे मार्ल्यापण करने से क्यों रोका जा रहा है। JPNIC के मुख्य द्वार को टिन की चादरों से क्यों ढंका गया है।उन्होंने सरकार की नियत और मंशा पर भी सवाल उठाए।
यह पहला मौका नहीं है जब JPNIC बिल्डिंग को लेकर बवाल मचा है. पिछली बार भी जेपी की जयंती पर माल्यार्पण को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. अखिलेश यादव 8 फ़ीट ऊंची दीवार फांदकर माल्यार्पण करने पहुंच गए थे. लेकिन इस वर्ष पुलिस ने यहां टीन की ऊंची ऊंची चादरें लगवा दी, जिससे वह प्रवेश नहीं कर पाए।
इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से निकले हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा, “जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन JPNIC के म्यूजियम में जाकर उनकी जयंती मनाते हैं लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है, माल्यार्पण नहीं करने दे रही है। भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया। जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है। साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं। ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे। हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे। यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है। सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्धारित दौरे से पहले लखनऊ में जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) को सील करने और पुलिस बल तैनात करने पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “सरकार उनकी (अखिलेश यादव) सुरक्षा को लेकर चिंतित है क्योंकि जहां लोक नायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा है वहां पर बारिश हुई है और वहां पर साफ-सफाई नहीं हुई है तो वहां पर जाने पर उन्हें कोई भी दिक्कत हो सकती है इसलिए सरकार उन्हें वहां जाने से रोकी है। जहां तक वह कहते हैं कि NDA सरकार महापुरुषों का सम्मान नहीं करती है तो सपा की 4 बार सरकार रही है लेकिन उन्होंने महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति नहीं लगवाई, उन्होंने कहीं भी संत रविदास जी की फोटो तक नहीं लगवाई। NDA सरकार में सरदार वल्लभभाई पटेल, महाराजा सुहेलदेव, बाबा साहेब अंबेडकर और ऐसे तमाम महापुरुषों की मूर्ति लगाई गई। उनका सम्मान किया है। इन्हें (अखिलेश यादव) सिर्फ विरोध ही दिखता है काम तो दिखता नहीं है।”