BY: MOHIT JAIN
2 अक्टूबर 2025 को दशहरे पर रिलीज हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के अनुसार, कन्नड़ में 19.6 करोड़, तेलुगू में 13 करोड़, हिंदी में 18.5 करोड़, तमिल में 5.5 करोड़ और मलयालम में 5.25 करोड़ का कारोबार हुआ। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने 43.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया की शानदार एक्टिंग ने फिल्म को और भी खास बनाया।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को नहीं मिली दर्शकों की भीड़

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई मिली थी, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई सिर्फ 5.25 करोड़ रुपये रही। दर्शकों की संख्या सुबह के शो में 9.06%, दोपहर में 17.44%, शाम में 18.33% और रात में 27.20% रही। फिल्म में मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा ने भी अभिनय किया।
बॉक्स ऑफिस पर कौन है किंग
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दूसरे दिन भी दर्शकों का रुझान बनाए रखा। हिंदी (2D) में सुबह के शो में 7.39%, दोपहर में 12.67%, शाम में 15.31% और रात में 27.90% दर्शक पहुंचे। बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने वरुण धवन की फिल्म को पीछे छोड़ते हुए कलेक्शन के मामले में बढ़त बना ली है। दोनों फिल्मों की अलग-अलग जॉनर होने के बावजूद कांतारा ने हर तरफ रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी तहलका मचा सकती है।