घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की धीमी लेकिन हरे निशान पर शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 146.65 (0.17%) अंकों की बढ़त के साथ 85,316.52 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 30.70 (0.12%) अंक मजबूत 26,034.85 पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी
आज का कारोबार कुछ धीमा शुरू हुआ था, लेकिन आखिरी आधे घंटे में सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी देखी गई सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 85,322.84 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 43.20 अंक बढ़कर 26,047.35 पर पहुंच गया.
बीते दिन यानी बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ था. दिन केकारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 85,247 और 26,032 का नया ऑल-टाइम हाई लगाया था. वहीं, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 255 अंक या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,169 और निफ्टी 63 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,004 पर बंद हुआ था। सोना ₹75,248 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी ₹2,328 बढ़कर ₹90,730 प्रति किलो बिक रही
ऑल टाइम हाई पर पहुंची सोने की कीमत
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 484 रुपए बढ़कर 75,248 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को इसके दाम 74,764 रुपए प्रति दस ग्राम थे। इस हफ्ते सोना अब तक 1100 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है। चांदी की कीमत में भी आज बड़ी बढ़त देखने को मिली। ये 2,328 रुपए महंगी होकर 90,730 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।इससे पहले चांदी 88,402 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।
Aaj Ka Rashifal 18 February 2025: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ!