BY: Yoganand Shrivastva
मुरैना: जिले में सोमवार को गल्ला मंडी परिसर स्थित खाद वितरण केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। खाद लेने आए किसानों के दो गुटों में विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापाई से होते हुए लाठियां चलने तक पहुंच गई। इस झड़प में तीन किसान घायल हो गए, जिनमें से एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
सुबह से लाइन में लगे थे किसान
जानकारी के अनुसार, गल्ला मंडी परिसर में सुबह करीब 5 बजे से ही किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगने लगे थे। सुबह करीब साढ़े 9 बजे जैसे ही वितरण केंद्र खुला, भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कुछ किसान लाइन से हटकर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे, जिससे पीछे खड़े किसानों ने आपत्ति जताई। इसी बात पर विवाद बढ़ गया।
लाठियों से हमला, तीन घायल
विवाद के बीच किसान दो गुटों में बंट गए और देखते ही देखते लाठियां चलने लगीं। इस झड़प में अजय तोमर, राजाराम तोमर और रमेश तोमर निवासी मिरघान घायल हो गए। अजय तोमर को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायल किसान का बयान
अजय तोमर ने बताया कि पहले धक्का-मुक्की में वे लाइन से बाहर हो गए थे। जब वे दोबारा लाइन में आने की कोशिश कर रहे थे, तभी विवाद शुरू हो गया और दोनों गुटों के बीच मारपीट हो गई।
प्रशासन का बयान
मुरैना एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि जिले में खाद की पर्याप्त आपूर्ति है, फिर भी किसान हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी कि किसान खाद वितरण केंद्र पर लाठियां लेकर क्यों पहुंचे थे।





