BY: Yoganand Shrivastva
भोपाल: बॉलीवुड के मशहूर गायक और पार्टी किंग मीका सिंह रविवार रात भोपाल पहुंचे और डीबी सिटी मॉल के चौथे फ्लोर पर स्थित स्टूडियो X O में लाइव परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। अगले दिन सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। सीएम ने शॉल ओढ़ाकर मीका सिंह का स्वागत किया और उनका मध्य प्रदेश में आगमन पर आभार जताया।
“भोपाल न सोया सारी रात” पर झूमी भीड़
रविवार रात हुए इस शो की शुरुआत मीका ने पंजाबी अंदाज में “सत श्री अकाल भोपाल!” कहकर की। इसके बाद उन्होंने अपना आइकॉनिक ट्रैक “दमा दम मस्त कलंदर” गाया, जिससे डांस फ्लोर पर मौजूद फैन्स थिरक उठे। जब उन्होंने “सावन में लग गई आग” और “भोपाल न सोया सारी रात” गाया, तो माहौल और भी जोशीला हो गया। दर्शक हूटिंग और तालियों से उनका उत्साह बढ़ाते नजर आए।
लेट नाइट पार्टी का मिनी फेस्टिवल में बदला माहौल
मीका सिंह ने लगातार सुपरहिट गानों से पार्टी को हाई-वोल्टेज म्यूजिक नाइट में बदल दिया। उनके गानों “भोपाल का मौसम बदलेगी” और “लैला तेरी ले लेगी” ने युवाओं को डांस फ्लोर पर देर रात तक बांधे रखा।
मीका ने दर्शकों से जुड़ते हुए कहा, “आप सब सूरमा भोपाली हो और ये रात आप सबके नाम… लव यू भोपाल!” उन्होंने अपना नया गाना “लवर बॉय” भी पेश किया।क्लब की चमकदार लाइट्स, डीजे NKD के म्यूजिक और मीका सिंह के एनर्जी से यह नाइट मिनी फेस्टिवल का अहसास दिला गई।





